Wednesday, March 20, 2013

मुझे याद हैं अब तक वो सारी बातें...


तेरे साथ पटरियों पर दूर तक चलना,
गिरते हुए हाथ थामकर संभलना,
दूरियों पर रोना, मिलने पर मचलना,
मेरे रास्तों पर तेरा पलकें बिछाना, 
वो लंबा सा इंतजार, वो छोटी मुलाकातें,
मुझे याद हैं अब तक वो सारी बातें...
मुझे याद हैं....

महफिल में अजनबी सा जताना,
मुझे देखकर निगाहें झुकाना,
सवालों पर तेरी वो लंबी सी चुप्पी, 
गुस्से पर मेरे वो तेरा मुस्कुराना, 
अक्सर जो गुजरी तन्हाई की रातें,
मुझे याद हैं अब तक वो सारी बातें,
मुझे याद हैं....

कभी रुठ कर दिनों तक ना मिलना,
फिर मिलते ही मुझसे रोकर लिपटना,
हाथों में हाथ और होठों पर चुप सी, 
खामोश आलम में तुझको वो तकना,
भुलाए नहीं भूलती वो दिलकश सी बातें,
मुझे याद हैं अब तक वो सारी बातें,
मुझे याद हैं.....


बकलम खुद....

Thursday, March 7, 2013

पुरानी तस्वीर...



आज पुरानी डायरी से एक तस्वीर मिली,
कुछ धुंधली यादों के साथ,
कुछ गुजरी बातों के साथ,
कब सहेजा था ठीक से याद नहीं,
मगर तस्वीर अब भी नई सी थी,
सब के चेहरे खिले हुए थे,
रंग भी मुरझाए नहीं थे,
आंखें जैसे अभी बोल पड़ेंगी,
हंसी भी ऐसी मानो अभी फूट पड़ेगी,
तस्वीर में मौजूद हर शख्स जैसे,
ठहरा हुआ है वहीं अब तक,
जैसे कोई जिंदा रहे जहन में बरसों तक,
रिश्ते भले ही बदल चुके थे लेकिन,
तस्वीर अब भी वही थी,
वैसी ही मासूम, वैसी ही जिंदादिल,
जैसे तस्वीर में मौजूद मेरे दोस्त थे,
मगर अब की तस्वीर बदल चुकी है,
अब वो दोस्त कहां हैं?
अब तो जिम्मेदारियों से झुके कंधे हैं,
अब तो जिंदगी की अंधी दौड़ में,
सब के सब खो गए हैं कहीं,
जैसे सुबह हरी घास पर गिरी औस,
दोपहर की तेज धूप में गुम हो जाती है....

(सभी उन मित्रों को समर्पित, जो मेरे जीवन का अटूट हिस्सा रहे हैं।)

बकलम खुद...